IPL 2025 : क्या होगी KKR की स्टार्टिंग प्लेयिंग 11? इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिल सकता हैं मौका

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: December 11, 2024

IPL 2025 : नवंबर में हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद अब सभी टीमों के स्क्वॉड का खुलासा हो चुका है। कुछ टीमों ने अपने पुराने कप्तानों को बनाए रखा है, जबकि कई टीमों को नए कप्तान मिले हैं। इस बार के IPL में कुछ टीमों का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है, और पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का स्क्वॉड भी बेहद मजबूत दिखाई दे रहा है।

KKR ने खरीदी विस्फोटक बल्लेबाजों की टोली

इस बार के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल सात शानदार बल्लेबाजों को खरीदा है, जिन पर फ्रेंचाइजी ने कुल 34.35 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इन बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा कीमत वेंकटेश अय्यर पर लगी, जिन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया। इसके अलावा, केकेआर ने क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, रोमेन पॉवेल और मनीष पांडे जैसे बड़े नामों को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी

मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी टीम के सबसे भरोसेमंद सदस्य माने जाते हैं और लंबे समय से KKR के साथ जुड़े हुए हैं। रिंकू सिंह, सुनील नरेन और रसेल KKR के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं और उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिली है।

KKR का नया कप्तान कौन होगा?

इस बार KKR को नए कप्तान के साथ उतरना पड़ेगा क्योंकि टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि KKR का नया कप्तान कौन होगा। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे के नाम इस समय प्रमुख रूप से सामने आ रहे हैं, और इनमें से कोई एक खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है।

KKR की संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन

KKR के नए सीजन के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम नजर आ रही है, और उनकी संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:

  • वेंकटेश अय्यर
  • सुनील नरेन
  • क्विंटन डी कॉक
  • अजिंक्य रहाणे
  • आंद्रे रसेल
  • रिंकू सिंह
  • अंगकृष रघुवंशी
  • हर्षित राणा
  • एनरिक नॉर्ट्जे
  • स्पेंसर जॉनसन
  • उमरान मलिक