चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर ऐसे क्या आरोप लगाए, जिससे देना पड़ा चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा, जानिए सबकुछ

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 17, 2023

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चनयकर्ता चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा पर बीते दिनों हुए स्टिंग ऑपरेशन की गाज गिर गई है। उन्हें शु्क्रवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया। जानकारी के मुताबिक चेतन शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे जय शाह ने स्वीकार भी कर लिया है।

भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन (sting operation) के सामने आने के बाद बीसीसीआई में भूचाल मच गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जानकारी सामने आई है, जिसमें बीसीसीआई पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, विराट कोहली, रोहित शर्मा भी शामिल है।

जानकारी के लिए बता दें कि 1 न्यूज़ चैनल के कथित स्टिंग ऑपरेशन ने सनसनी फैला दी है। इस स्टिंग ऑपरेशन में उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए थे। इस बड़े खुलासे के बाद अब बीसीसीआई को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है? बता दें कि ज़ी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में कई तरह के खुलासे उन्होंने किए हैं, जिसमें इस बात की भी जानकारी सामने आई है कि भारतीय क्रिकेटर अपने आप को फिट रखने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं।

इतना ही नहीं इस दौरान वह यह भी कहते हैं कि कौन से इंजेक्शन डोप टेस्ट में पकड़ में नहीं आते हैं इसकी भी जानकारी है। इतना ही नहीं इस स्टिंग ऑपरेशन में यह बातें भी सामने आई है कि विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच अहंकार की बड़ी टक्कर थी। आगे उन्होंने खुलासे में यह भी बताया है कि रोहित शर्मा विराट कोहली को टीम से बाहर करने के लिए आराम तो बहाना बनाया जा रहा है।

वहीं न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जब से यह खुलासा हुआ है इसके बाद से ही बीसीसीआई कि इस मामले पर पूरी नजर है, वहीं BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की भी जानकारी साझा की है कि इस तरह से गोपनीय बातों को उजागर करने का किसी को भी राइट नहीं रहता है। इस बड़े खुलासे के बाद चेतन शर्मा हाईलाइट हो गए हैं।

बता दें कि इस मामले में बीसीसीआई सचिव जयेश शाह ही तय करेंगे कि चेतन शर्मा का अब आगे भविष्य क्या होगा। इस बड़े खुलासे के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम सुर्खियों में आ गई है। इतना ही नहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में सेकंड टेस्ट भी होना है इसको लेकर भी टीम पर विचार किया जाना है, जिससे पहले यह बड़े खुलासे ने बीसीसीआई के सामने बड़ी चुनौती पैदा कर दी है।

Also Read – Swara Bhaskar की शादी पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- ‘भैया से सीधा सैंया’ ये फिल्म तो सुपर हिट है