इंदौर में तैयारी की जा रही दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम, प्रदेशभर से बुलाए गए आवेदन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 9, 2021

क्रिकेट (Cricket) विश्व का सबसे पसंदीदा खेल है। ऐसे में दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच भी बहुत लोकप्रिय है। इसको लेकर सक्षम के इन्दौर अध्यक्ष विक्रम अग्निहोत्री के द्वारा जानकारी दी गई है जिसके मुताबिक, मध्यप्रदेश की दृष्टिबाधित लड़कों की टीम तो है परन्तु दृष्टिबाधित लडकीयों की नहीं।

ख़ुशी की बात ये है कि दिव्यांग हितार्थ कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन सक्षम: समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के संयुक्त प्रयासों से मध्यप्रदेश दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम बनने जा रही है जिसके लिए पुरे प्रदेश से आवेदन बुलाए गए हैं। बता दे, चयन शिविर इंदौर में कल 10 नवंबर 2021 स्थान मल्हार आश्रम नारायण बाग, (रामबाग) पर है। शिविर शुभारंभ 11बजे से है।

ये भी पढ़ें – नक्शा पास करने के लिए रिश्वत ले रही थी महिला उपयंत्री, रंगे हाथ पकड़ाई

विशेष अतिथि –

शैलेन्द्र जी महाजन
माननीय संघचालक इन्दौर विभाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
शंकर लालवानी
सांसद महोदय इन्दौर लोकसभा क्षेत्र
स्वाति धारे
राष्ट्रीय सहसचिव सक्षम
नारायण जी अग्रवाल
वरिष्ठ उद्योगपति: 420 पापड़
संतोष जी साबु
वरिष्ठ उद्योगपति: साबु टेंट हाऊस
सुचिता तिर्की जी
संयुक्त संचालक
सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग, इन्दौर
सोनु जी गोलकर
अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी
दृष्टिबाधित दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम
दृष्टिबाधित छात्रा एकत्रीकरण मे विशेष सहयोग : सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग इन्दौर एवं महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ, इन्दौर