BCCI पर क्यों भड़के Virat Kohli? सामने आई ये बड़ी वजह

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 16, 2025
Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI द्वारा बनाए गए नए नियमों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है, जिनके तहत विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों को परिवार के साथ बिताने के लिए निर्धारित समय की सीमा कम कर दी गई है। कोहली ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि ऐसे फैसले लेने वाले लोगों को टीम के बारे में ज्यादा समझ होना चाहिए।

विराट कोहली ने RCB इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट के दौरान कहा कि परिवार खिलाड़ियों के मानसिक संतुलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, खासकर जब खिलाड़ी कठिन दौर से गुजर रहे होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के पास वापस आना, जब खिलाड़ी बाहर किसी मुश्किल में होते हैं, तो यह उन्हें काफी राहत और मानसिक समर्थन देता है।

‘निराश करता है यह फैसला’

कोहली ने अपने बयान में कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये लोग समझ पाते हैं कि इसके बड़े पैमाने पर क्या असर होते हैं। यह बात मुझे निराश करती है क्योंकि जिन लोगों को हालात पर काबू नहीं होता, उन्हें जबरदस्ती इस निर्णय में घसीटा जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या वह चाहता है कि उसका परिवार हर समय उसके पास हो, तो जवाब निश्चित तौर पर हां होगा।

BCCI का नया फैमिली नियम

बीसीसीआई के नए नियम के तहत, खिलाड़ियों को लंबे विदेशी दौरों पर परिवार के साथ आने की अनुमति सीमित कर दी गई है। उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारतीय टीम को 45 दिन से ज्यादा के टूर पर परिवार को साथ लाने की अनुमति नहीं थी। हफ्तों बाद ही खिलाड़ियों का परिवार उनके साथ जुड़ सकता था, और परिवार को 14 दिनों से ज्यादा समय तक रहने की इजाजत नहीं होगी। छोटे टूरों पर खिलाड़ियों के परिवार को सिर्फ एक हफ्ते तक उनके साथ रहने की अनुमति मिलेगी। अगर किसी खिलाड़ी को इससे बाहर जाना हो, तो उसे हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी से इजाजत लेनी होगी।