भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उनके फाइनल में खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल, फाइनल मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली को टखने में चोट लग गई। उन्हें यह चोट नेट सेशन के दौरान लगी।
क्या फाइनल में खेलेंगे विराट कोहली?
पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, 7 मार्च को जब विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके टखने पर जा लगी, जिससे वह चोटिल हो गए। इस दौरान विराट कोहली को दर्द में देखा गया। चोट के कारण उन्हें ट्रेनिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी और फिजियो को बुलाया गया। हालांकि, चोट वाली जगह पर स्प्रे किया गया और बैंडेज लगाया गया। राहत की खबर यह है कि विराट कोहली पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान में ही रहे।

भारत के कोचिंग स्टाफ ने दी जानकारी
भारतीय कोचिंग स्टाफ ने भी यह साफ कर दिया है कि विराट कोहली की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। *स्पोर्ट्स तक* में छपी एक खबर के अनुसार, उनकी इंजरी ज्यादा सीरियस नहीं है और वह फाइनल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। विराट कोहली भारत के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनका बाहर होना भारत के लिए मुसीबत बन सकता था। हालांकि, वह फाइनल मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।