Video: लंदन की सड़कों पर पत्नी अनुष्का और बेटी के साथ मस्ती करते नजर आए विराट कोहली

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 10, 2023

भारतीय क्रिकेट टीम का दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लगातार वायरल हो रही अपनी तस्वीर और वीडियो को लेकर लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में विराट कोहली की वीडियो सामने आई थी। जिसमें में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ में इंजॉय करते हुए नजर आए थे।

इतना ही नहीं अब उनका एक और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें लंदन की सड़कों पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद से ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। क्रिकेट के अलावा विराट कोहली की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखने को मिलती है।


आज उनके इंस्टाग्राम पर ढाई सौ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। विराट कोहली से जुड़ी हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है लंदन से जुड़ी पोस्ट सामने आने के बाद से ही काफी प्यार लुटाया जा रहा है। सामने आए तस्वीर और वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए फोटोग्राफर का काम करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी वामिका और विराट भी नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस कॉफी पीते हुए मेट्रो और कई जगहों पर घूम रही हैं, वहीं विराट अपनी पत्नी की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं। फैंस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। विराट कोहली को लोग चीकू के नाम से भी जानते हैं। ऐसे में उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने चीकू का नाम यूज किया है।