MP

ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्डकप में लपका हैरतअंगेज कैच, बाउंड्री के बाहर जाकर किया ये कारनामा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 10, 2023

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो गई है आए दिन वर्ल्डकप में काफी शानदार मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हुए भी नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी शानदार गेंदबाजी और बिल्डिंग से भी लोगों का दिल जीत रहे हैं।

मैच के दौरान कुछ मोमेंट ऐसे भी आ रहे हैं जो कि बाद में चर्चाओं का विषय बना रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच रविवार को शानदार मुकाबला खेला गया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में नीदरलैंड के सामने 322 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्डकप में लपका हैरतअंगेज कैच, बाउंड्री के बाहर जाकर किया ये कारनामा

लक्ष्य पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि न्यूजीलैंड के बॉलर काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। इस मुकाबले में दुनिया के शानदार गेंदबाज और न्यूजीलैंड के सबसे अच्छे बॉलर के रूप में जाने जाने वाले ट्रेंट बोल्ट ने कितना शानदार कैसे पड़ा जिसकी अब काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही है।

बोल्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बोल्ट ने बाउंड्री पर काफी शानदार कैसे लव का अनियंत्रित होने के बाद वह बाउंड्री के बाहर चले गए लेकिन वापस उन्होंने बाहर आकर कैसे को लपक लिया।