इस क्रिकेटर ने लगवा दिया अरबों रुपये का चूना, खेल जगत में मचा बवंडर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: January 26, 2023

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के बाद फरवरी और मार्च मैं ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीम इस सीरीज में बड़े जो जोश से और पूरे दम लगा कर पूरी कोशिश करेगी क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह बहुत जरूरी है। क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया 6 साल बाद भारत आ रही है। आखरी बार दोनों टीमों ने साल 2017 में हुए टेस्ट सीरीज ही खेली थी।

टीम इंडिया ने 4 मैचों की यह श्रृंखला में दो 2-1 से जीती थी। लेकिन भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में बड़ा बवंडर मच गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के कप्तान पेट कमिंस की वजह से 4 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (2 अरब 31 करोड़ 92 लाख 41 हजार 932 रुपए) की चपत लग गई है। आरोप है ,कि पेट कमिंस ने पर्यावरण संबंधित मामले पर उनके विचारों के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भारी नुकसान भोगना पड़ा।

Also Read – विवादों में घिरी ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ के समर्थन में आए AR Rahman, डायरेक्टर को लेकर कही ये बड़ी बात

 

दरअसल यह विवाद पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। उन्होंने एलिंटा एनर्जी के 18 विज्ञापन में शामिल होने से मना कर दिया था।और इस बात को कप्तान पेट कमिंग ने दावों के साथ बेबुनियाद बताया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली के साथ बैठक में पेट कमींस एलिंटा एनर्जी की डील को लेकर नेशनल टीम के साथ चिंता जताई थी। इसके बाद स्पॉन्सरशिप रिन्यूअल नहीं करने का फैसला कंपनी ने 2023 में लिया था।

कमिंस ने कहा मैं जिस पोस्ट पर हूं। बहा अलग-अलग तरह के विवादों से घिरा रहता हूं। इसका सामना मुझको करना ही पड़ेगा। जो मुझसे वाकिफ नहीं है ,वह मुझको को लेकर एक राय बना लेते हैं। आसपास के जो लोग हैं वह विभिन्न चीजों को लेकर इमोशनल है। किसी चीज को लेकर खुले विचार के तो होते हैं। लेकिन कुछ लोग उनकी बेल बे बेलयूज़ को समझ नहीं पाते कप्तान ने कहा कि मैं मेरे जीवन में परिवर्तन करने के लिए सब कुछ करने को तैयार हूं। और करता भी हूं और मेरा काम है एक है, कि क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छा परफॉर्मेंस देना होता है।