नाइट राइडर्स, सुपर किंग्स समेत इन 6 टीमों के बीच होगी शानदार टक्कर, जानिए किन दो स्टेडियम में होगी अमेरिका की पहली T20 लीग

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 13, 2023

नाइट राइडर्स, सुपर किंग, एमआई समेत 6 टीमों के बीच खिताब की टक्कर जल्द शुरू होने वाली है। क्रिकेट लवर की नजर अब अमेरिका में होने वाली इस टक्कर पर जमकर है। दरअसल, अमेरिका में 6 टीम में टी 20 चैंपियन बनने के लिए आपस में टकराने वाली है। राशिद खान, आंद्रे रसेल, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, फाफ डू प्लेसी जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट का खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगे।

अब हर किसी की नजर पहले चैंपियन बनने पर है। इसकी शुरुआत भारतीय समय अनुसार 14 जुलाई से होगी। यह लीग का पहला सीजन है। मेजर क्रिकेट लीग के पहले सीजन का ओपनिंग मैच टैक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 30 जुलाई को खेला जाने वाला है।

2 स्टेडियम में खेली जाएगी लीग

लीग प्लेऑफ़ समेत कूल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। पूरी लीग दो स्टेडियम में खेली जाएगी। शुरुआती 8 मुकाबला की मेजबानी प्रेयर स्टेडियम करेगा। इसके बाद बाकी के 7 मैच चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले जाएंगे। प्लेऑफ मुकाबला प्लेयर स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। जिओ सिनेमा पर इस लीग की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

 

लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें

  • लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स
  • सेन फ्रांसिस्को न्यूयॉर्क
  • मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क
  • टैक्सास सुपर किंग्स
  • सिएटल ओरकास
  • वाशिंगटन फ्रीडम