IPL फाइनल का रोमांच सोमवार को भी रहेगा बरकरार, रिजर्व डे में खेला जाएगा मुकाबला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 28, 2023

CSK vs GT: आईपीएल के सोलवे सीजन का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैं चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से यहां मैच अभी तक रुका हुआ है ऐसे में बड़ी संख्या में टिकट लेकर रोमांचक मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शक भी काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं, हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि 9:35 बजे तक मैच शुरू हो जाएगा।

लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है ऐसे में मैच का हो पाना लगभग असंभव ही माना जा रहा है। ऐसे में यदि तय समय पर मैच नहीं होता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह से किया जाएगा आपको बता दें कि यदि बारिश थोड़ी और लेट रूकती है तो पांच 5 ओवर का भी फाइनल मुकाबला हो सकता है।

यदि ऐसा भी नहीं होता है तो अगले दिन आने की 29 मई सोमवार के दिन चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के सोलवे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि रिजर्व डे में मुकाबला पूरा जरूर हो जाएगा। यदि ऐसा भी नहीं हो पाता है तो फिर पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लंबे इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी इसके चलते आज का मैच रद्द करना पड़ गया है। अंपायर के डिसीजन के बाद अब यहां मुकाबला रिजर्व डे यानी कि कल खेला जाना है। बता दें कि आज फैंस काफी ज्यादा इस मुकाबले को लेकर एक्साइटेड नजर आए। लेकिन पानी ने सबके अरमान ठंडे कर दिए, हालांकि कल एक बार फिर आईपीएल का रोमांच मैदान पर देखने को मिलेगा।