7-7 ओवर का होगा राजस्थान और कोलकाता के बीच का मुक़ाबला, जाने नियम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 19, 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का यह मुक़ाबला अब कम ओवर में खेला जायेगा। बारिश की वजह से आज का यह मैच बाधित हो गया है। इस मैच में अब कोई टाइमआउट नहीं होगा। इसके अलावा चार गेंदबाज ही गेंदबाजी कर सकेंगे, जिसमें गेंदबाज़ों को 2, 2, 2 और 1 ओवर दिया जा सकेगा।