तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी हुए आइसोलेट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 2, 2021

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी मुसीबत आड़े आ गई हैं। दरअसल टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को आइसोलेट कर दिया गया है। खबर है कि, न्यू-इयर की पार्टी के दौरान इन खिलाड़ियों ने बायो सुरक्षा बलल के नियमों का उल्लंघन किया है। वही अब बीसीसीआई के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस मामले की पड़ताल करेगा।

बता दे कि, इन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेशन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मिलने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन यह खिलाड़ी अलग से ट्रेनिंग कर सकते है। वही शनिवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा कि, “बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आउटिंग में जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है या नहीं।”

आपको बता दें कि, भारतीय टीम के यह खिलाड़ी जिस रेस्त्रां में खाना खा रहे थे वहां कई फैंस भी मौजूद थे जिनमें से एक ने उनके खाने का बिल भर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने उस फैंस को धन्यवाद के तौर पर गले लगाया, जिसे लेकर अब से यह बवाल मचा हुआ है। हालांकि उस फैन ने यह साफ कर दिया है कि पंत ने उन्हें गले नहीं लगाया था। वही ऋषभ पंत ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है या नहीं इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।