टेस्ट : कल ये 11 धुरंधर छुड़ाएंगे ऑस्ट्रेलिया के छक्के, भारत की प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान

Akanksha
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में हार झेलने और टी-20 सीरीज में उसे हार थमाने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ है.

भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे. जबकि पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल करेंगे. राहुल पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं है. वहीं विकेटकीपर के रुप में ऋद्धिमान साहा को चुना गया है. ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन…

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.

भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन लंबे समय के बाद सफ़ेद जर्सी में नज़र आएंगे. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हाथों में हैं. बता दें कि रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. हालांकि कोरोना नियमों के चलते वे इतनी जल्दी क्रिकेट मैच नहीं खेल सकते हैं. फिलहाल उन्हें कुछ दिन होटल में ही ठहरना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट सीरीज गुलाबी गेंद से खेली जाएगा. चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच की शुरुआत गुरुवार से एडिलेड में होगी. दर्शकों के लिए यह और भी रोमांचित होगा कि यह एक डे-नाईट टेस्ट सीरीज है.