क्या IPL के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया! रोहित शर्मा की सेना है पूरी तरह तैयार, जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 10, 2024

Team India for T20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से हो रही है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस ICC टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया था, जिसमें आईपीएल 2024 में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी शामिल हैं। फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया की रवानगी को लेकर BCCI सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि टीम के खिलाड़ी और स्टाफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 मई को रवाना होंगे।

टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गया था। इस बार टीम इंडिया फाइनल खेलने और खिताब जीतने का लक्ष्य रखेगी। टीम इंडिया के पास इस बार सभी विभागों में संतुलन है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भारत मजबूत है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रित बुमराह, युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम में हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों की रवानगी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ी दो चरणों में जाएंगे, जिसमें पहला बैच 24 मई को रवाना होगा जबकि बचे हुए सदस्य 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद इस टूर्नामेंट के लिए जाएंगे। शाह ने जिनकी आईपीएल टीमें प्लेऑफ में जगह पक्की करने में कामयाब नहीं होती हैं, उनके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा नॉन-प्लेऑफ आईपीएल टीमों के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो स्टेज में रवाना होंगे।