एशिया कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारत लौटे जसप्रीत बुमराह

Deepak Meena
Published:

एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम का पहला मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान के साथ खेला गया था। लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला धुल गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल चुके हैं। अब भारत का अगला मुकाबला सोमवार को नेपाल के साथ में होना है।

लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि, लंबे समय से चोट से जूझ रहे भारत के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा है लेकिन अब उनको लेकर खबर आ रही है कि किसी कारणवश वह भारत लौट आए हैं।

सोमवार को नेपाल के साथ होने वाले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। यह भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका है। लेकिन यहां भी खबर सामने आ रही है कि जसप्रीत बुमराह अपने निजी कारणों से भारत लौटे हैं और जल्द ही एक बार फिर टीम का हिस्सा बन जाएंगे।