IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन युवा खिलाडियों को मिला मौका

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 23, 2023

IND vs WI: विंडीज  के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. टेस्ट और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे. चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे की तरक्की हुई है और उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है.

टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वनडे टीम
: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.