MP

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिली कप्तानी, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 18, 2023

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज होना है, जिसको लेकर टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बता दे कि, बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और केएल राहुल को पहले 2 मैच के लिए कप्तानी सौंपी गई है। इतना ही नहीं अश्विन की वापसी हुई है। शुरुआती दो मैच में कोई भी बड़ा खिलाड़ी नजर नहीं आएगा।

लेकिन तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। वनडे के आगाज से पहले आर अश्विन की टीम में वापसी होना यह संकेत दे रहा है कि वर्ल्ड कप में भी आर अश्विन को खेलने का मौका मिल सकता है। क्योंकि वह काफी अनुभवी स्पिनर है और कभी भी मैच को बदलने का दम रखते हैं। समय आने पर ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते हुए नजर आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिली कप्तानी, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी

पहले 2 वनडे के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर

तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा.

कब और कहां होंगे मैच?

22 सितंबर: मोहाली, दोपहर 1.30 बजे

24 सितंबर: इंदौर, दोपहर 1.30 बजे

27 सितंबर: सौराष्ट्र, दोपहर 1.30 बजे