शुभमन गिल ने रोहित-विराट को छोड़ा पीछे, आईपीएल में बनाया ये महारिकॉर्ड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2023
Shubman Gill

Shubman Gill Historic Record: IPL के 16वें सीजन में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल काफी चर्चाओं में हैं। बता दें कि उनके बल्ले से खूब रन निकल चुके हैं। आईपीएल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले शुभमन गिल शानदार परफॉर्मेंस करते हुए दिखाई दिए हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों में शुभमन गिल ने शानदार 1 शतक की बदौलत 576 रन बना लिए है।

IPL में इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से काफी शानदार रनों की बरसात हो रही है। गिल जब तक मैदान पर रहते हैं स्कोर तेजी से चलता है। शुभमन गिल एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो कि हर एक पिच पर काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें भविष्य का एक बहुत अच्छा खिलाड़ी का दर्जा अभी से ही मिल चुका है।

बता दें कि शुभमन गिल ने अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक मारने के बाद और ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि उन्होंने इस शतक के साथ क्रिकेट में एक महारिकॉर्ड बना दिया है, जिसे अब तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं बना पाए है। दरअसल, गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 58 गेंद पर शानदार 101 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि इस पारी के बाद गिल के नाम एक माहरिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो कि बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं बना पाए हैं। शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल और IPL में शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा कारनामा कोई नहीं कर पाया है। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में कदम रख चुकी है। ऐसे में गिल की अभी और भी बल्लेबाजी देखने को मिलने वाली है।