सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है बेहतर, संजय मांजरेकर ने रखी अपनी राय!

विराट कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि वनडे में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड भी विराट कोहली तोड़ चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए थे, जबकि विराट कोहली इस समय 51 शतक लगा चुके हैं।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

क्रिकेट इतिहास में इस बात पर हमेशा से चर्चा होती रही है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हालांकि, कई दिग्गज मानते हैं कि सचिन की बराबरी करना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है। विराट कोहली भी यही मानते हैं कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं और उनके जैसा खेलना नामुमकिन है। सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करना सिर्फ कल्पना मात्र है।

वनडे में रन चेज करने की क्षमता में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे

अब इसी कड़ी में संजय मांजरेकर ने इस सवाल का जवाब दिया है। हाल ही में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा। इसके बाद संजय मांजरेकर ने कोहली और सचिन को लेकर बड़ी बात कही। उनका मानना है कि वनडे में रन चेज करने की क्षमता में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं। संजय मांजरेकर ने कहा है कि दोनों ही खिलाड़ी वनडे क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन रन चेज करने की क्षमता में कोहली का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता।

सचिन तेंदुलकर से काफी आगे विराट कोहली 

आपको बता दें कि वनडे में विराट कोहली ने रन चेज करते हुए 105 मैचों में नाबाद 59 की औसत से 5913 रन बनाए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से तुलना की जाए तो सचिन ने 127 मैचों में 55.45 की औसत से 5490 रन बनाए हैं। यानी आंकड़ों के मुताबिक, विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से काफी आगे दिखाई देते हैं।

संजय मांजरेकर का भी यही मानना है कि वनडे क्रिकेट में रन चेज के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से कहीं आगे हैं, लेकिन वह सचिन के बराबर नहीं हैं। संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली ने कई ऐसे मैच खेले हैं जिनमें वह नॉट आउट रहकर टीम को जीत दिला चुके हैं।