मीडिया से चर्चा के दौरान बोले रोहित शर्मा – “वर्ल्ड कप की हार को भूलकर आगे बढ़ना है जरूरी”

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 25, 2023

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भूलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने इस हार के बाद टीम के निराश होने की बात कही।

जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा पिछले महीने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद सोमवार को पहली बार पत्रकारों के सवालों का सामना कर रहे थे और उनका जवाब दे रहे थे।

मीडिया से चर्चा के दौरान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में की गई मेहनत की तारीफ की और बताया कि फाइनल में कुछ अच्छा नहीं हुआ था, लेकिन उन्हें इस हार से सीखना भी है। इसके बाद वह अपनी टीम को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस दौरान रोहित ने कहा कि -‘अगले 2 साल तक बल्लेबाज के तौर पर खेलने के लिए मैं तैयार हूं, जब तक खेल सकता हूं।’

राहुल की बल्लेबाजी पर भी बोले रोहित शर्मा: इसके अलावा, रोहित ने बल्लेबाज केएल राहुल पर भरोसा जताया और उन्हें चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार दिखाया। वह राहुल को टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग भी करने के लिए देख रहे हैं।