रोहित शर्मा ने तोड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का रिकॉर्ड, चौकों-छक्कों से कटक में लूटी महफिल

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 10, 2025

कटक में लंबे समय बाद रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स को खुश किया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में शर्मा जी के लड़के ने अपने खेल से इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह से बेबस कर दिया। रोहित शर्मा ने अपनी 90 गेंदों पर खेली गई 119 रन की शतकीय पारी में बाउंड्री से 90 रन बनाकर ये साबित किया कि वो अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं।

रोहित शर्मा के इस शानदार प्रदर्शन से न केवल टीम इंडिया के फैंस, बल्कि टीम मैनेजमेंट ने भी राहत की सांस ली होगी। उन्होंने मैच में 12 चौके और 7 छक्के लगाए, जिससे कटक के मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश हुई और उनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम ओपनर के तौर पर 15,335 रन थे, जबकि रोहित ने अब 15,404 रन बना लिए हैं। इस सूची में रोहित से आगे केवल वीरेंद्र सहवाग हैं, जिनके नाम 15,758 रन हैं।

इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को कटक में 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 6 विकेट खोकर 44.3 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।