1 साल बाद टीम इंडिया में शामिल हुए ऋषभ पंत, प्रैक्टिस करते तस्वीर हुई वायरल

Deepak Meena
Published:
1 साल बाद टीम इंडिया में शामिल हुए ऋषभ पंत, प्रैक्टिस करते तस्वीर हुई वायरल

आयरलैंड को उसी की जमीन पर हारने के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप की तैयारी में जुट गई है। बता दें कि, आयरलैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए जिसमें तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आई। अब भारतीय टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रही है। बेंगलुरु के अलूर में प्रैक्टिस कैंप चल रहा है। लेकिन इस दौरान एक ऐसा खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ में नजर आया था।

जिसको देखने के लिए लंबे समय से फंस इंतजार कर रहे थे। दरअसल, भारतीय टीम का हिस्सा ऋषभ पंत बने हैं जिसे जुड़ी तस्वीरें वीडियो काफी चर्चाओं का विषय बनी हुई है, जानकारी के लिए बता दें कि, 30 सितंबर को ऋषभ पंत का साल 2022 में एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद से ही उनका उपचार चल रहा है।


लंबे समय से ऋषभ पंत अपने आप को ठीक करने की कोशिशें में लगे हुए हैं। ऐसे में उन्हें पिछले दिन ही मैदान में चौके छक्के लगाते हुए देखा गया था लेकिन अब उनका भारतीय टीम के साथ में प्रैक्टिस करता हुआ वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है लोग लंबे समय से खिलाड़ी कब भारतीय टीम में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। बेंगलुरु में होने के कारण पंत टीम इंडिया के कैंप में पहुंच गए। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।