आयरलैंड में गूंजा रिंकू सिंह का बल्ला, बल्लेबाज ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 22, 2023

आईपीएल में 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर चर्चाओं में आए रिंकू सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं। बता दें कि, हाल ही में बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया आयरलैंड पहुंची है, जहां रिंकू सिंह को भी खेलने का मौका दिया गया है। ऐसे में उन्होंने इस मौके को बिल्कुल भी ना गवाते हुए।


अपनी धुआंधार बल्लेबाजी एक बार फिर दिखाइ। रिंकू सिंह एक बार फिर आईपीएल जैसे फॉर्म में नजर आए और उन्होंने मात्र 21 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। विदेशी जमीन पर एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रिंकू सिंह ने बता दिया है कि वह किसी भी फॉर्मेट और किसी भी पिच पर खेलने के लिए तैयार है।

मैदान पर रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर भारतीय टीम के अलावा प्रशंसक भी काफी ज्यादा खुश हुए रिंकू सिंह खुद बताते हैं कि जब भी मैदान पर उन्हें अच्छा रिस्पांस मिलता है तो वे काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं। क्योंकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है रिंकू काफी गरीब परिवार में पले बढ़े हैं।

लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आज इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल में खेली गई 1 कमा केदार पारी में रिंकू सिंह की पूरी जिंदगी को बदल दिया है। आज इंडिया टीम के धुरंधर खिलाड़ियों में उनकी गिनती हो रही है। भारत 2-0 से सीरीज में आगे हैं और अगला मुकाबला बुधवार को खेला जाना है, जिसमें भारत क्लीन स्वीप करने मैदान पर उतरेगी।