IPL 2025 RCB vs GT : आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) की टीम का गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ है। एक तरफ जहां लगातार दो मैच में दो जीत दर्ज करने के साथ बेंगलुरु के हौसले बुलंद है। वहीं RCB जीत की हैट्रिक लगाने की इरादे से उतरेगी। गुजरात ने भी अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को हराया है। वह अपनी जीत की ले को बरकरार रखने के इरादे से खेलने वाली है।
मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का लक्ष्य गेंदबाजों के दम पर अपनी तीसरी जीत को हासिल करने का होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर अगर फॉर्म की बात करें तो आरसीबी इस वर्ष फॉर्म में नजर आ रही है। पहले मैच में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर (kKR) को हराया था। फिर उसके अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग (CSK) को बड़े अंतर से मात दी थी।

बेंगलुरु का अंदाज
RCB के लिए तेज गेंदबाज हेजल उड़ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वही भुवनेश्वर और हेजलवुड मिलकर बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। यश दयाल भी कई मामलों में उपयोगी साबित हुए हैं। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाजी की बात कर तो कोहली अपने पहले मैच में अर्शतक लगाकर अपनी फॉर्म को साबित कर चुके हैं जबकि Phil salt इस बार किसी अलग अंदाज में खेल रहे हैं। ऐसे में Fans को निराश तो नहीं होना पड़ेगा। कोहली के साथ साल्ट की ओपनिंग मैच को कई मायनों में अच्छी दिशा दे सकती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम के महीना में रॉयल चेंजर बेंगलुरु के लिए खास साबित हो चुका है। यहां पर आरसीबी ने अपने कई मैच जीते हैं। ऐसे में कोहली के साथ साल्ट यहां पर और अधिक खतरनाक साबित हो सकते हैं।
गुजरात की ताकत
हालांकि गुजरात के पास स्पिन आक्रामकता बेहद मजबूत है। राशिद खान और साइ किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर्स रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बल्लेबाजों को फिरकी में फंसा सकते हैं। रबाडा और सिराज जैसे तेज गेंदबाज उन्हें कम अंक पर रोकने की कोशिश करेंगे। बता दे की रबाडा 14 पारियों में चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं।
प्लेइंग XI
इस मुकाबले के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो गुजरात टाइटंस के पास कप्तान शुभमण गिल के अलावा सुदर्शन, बटलर, रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल त्रिवेदी, राशिद खान, साइ किशोर, रबाडा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा है।
रॉयल चेंजर बेंगलुरु की तरफ से कप्तान रजत पाटीदार के अलावा विराट कोहली, साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लिविंगस्टो,न जितेश शर्मा, टीम डेविड, कुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, हेजल वुड और यश दयाल है।
पिच रिपोर्ट
RCB और गुजरात टाइटंस के बीच आज खेले जाने वाले मुकाबले में पिच रिपोर्ट की बात करें तो आज यहां पर 200 प्लस का स्कोर खड़ा किया जा सकता है। बता दे कि आईपीएल में यहां पर 96 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें 41 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 49 मुकाबले में दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं इस पहली पारी में औसत स्कोर 171 का है। इससे बड़ी बाउंड्री लगने की उम्मीद जताई जा रही है।