India VS Sri lanka T- 20 मैच के लिए राजीव रिसोडकर पर्यवेक्षक हुए नियुक्त

Suruchi
Published:
India VS Sri lanka T- 20 मैच के लिए राजीव रिसोडकर पर्यवेक्षक हुए नियुक्त

इंदौर। BCCI ने आज 5 जनवरी गुरुवार को भारत – श्रीलंका के बीच पुणे होने वाले T- 20 मैच के लिए अंतरष्ट्रीय अंपायर तथा एमपीसीए के आजीवन सदस्य राजीव रिसोड़कर को अहम जिम्मेदारी सोंपी है। बोर्ड ने उन्हें कल के मैच के लिए पर्यवेक्षक (आब्जर्वर) नियुक्त किया है। राजीव रिसोडकर पुणे पहुंच चुके है। बताया गया है कि T – 20 मैच के लिए रिसोड़कर जो जिम्मेदारी मिली है उनमें टिकिट वितरण , मानार्थ टिकटों, टीवी प्रोडक्शन, स्पॉन्सरशिप डिलिवरेबल्स शामिल है। रिसोड़कर को mpca समेत स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने बधाई दी है।