केएल राहुल ही नहीं भारतीय टीम का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी भी बनने वाला है दूल्हा, BCCI ने दी छुट्टी

Deepak Meena
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल की शादी की खबरों को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि पिछले लंबे समय से उनका नाम बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ चर्चाओं में दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं।

टीम इंडिया के दो क्रिकेटर जल्द ही दुल्हे बनते नजर आने वाले हैं. केएल राहुल की शादी की खबरें जो पिछले साल से चल रही हैं. हालांकि टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी जो उसी समय शादी करेगा. हम बात कर रहे हैं भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जो जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. (Axar Patel Instagram)

खबरों के अनुसार दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां भी कर ली गई है। लेकिन इस बीच एक और खबर सामने आई है कि केएल राहुल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

अक्षर लंबे समय से मेहा को डेट कर रहे हैं. पिछले साल अपने जन्मदिन (20 जनवरी) के मौके पर उन्होंने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने खुद तस्वीरें शेयर करके फैंस को इस बारे में बताया था. (Axar Patel Instagram)

इतना ही नहीं उन्होंने आगामी सीरीज जो कि न्यूजीलैंड में होना है। उससे पहले बीसीसीआई से छुट्टी ले ली जानकारी के लिए बता दें कि अक्षर पटेल मेहा पटेल को डेट कर रहे हैं, दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर ते हुए नजर आते हैं।

मेहा के प्यार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उनके हाथ पर  टैटू है जिसमें 'AKSH' लिखा हुआ है. ये अक्षर पटेल के नाम के शुरुआती अक्षर हैं. मेहा ने आईपीएल मैचों की तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वो अक्षर को चीयर करती नजर आ रही हैं. (Axar Patel Instagram)

Also Read: शादी की खबरों के बीच पति आदिल के साथ राखी सावंत का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, कैमरे के सामने की ऐसी हरकत

बात की जाए तो मेहा पटेल एक न्यूट्रीशन है और दोनों के बीच में काफी अच्छी बांधने के लिए देखने को मिलती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी काफी शानदार भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं और जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं।