बुमराह-हार्दिक टीम से बाहर, सूर्यकुमार होंगे कप्तान, जानें क्या होगी चेन्नई के खिलाफ MI की प्लेइंग 11

IPL 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस अपनी स्टार जोड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी। सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे, और टीम में रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। बुमराह की अनुपस्थिति में ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे।

swati
Published:

Mumbai Indian Probable Playing 11 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, और इस बार मुंबई इंडियंस एक नई उम्मीद और जोश के साथ मैदान में उतरेगी। पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए मुंबई इस बार अपनी ताकत दिखाने को तैयार है। लेकिन, शुरुआत में ही उन्हें दो अहम खिलाड़ी की कमी का सामना करना पड़ेगा। पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस की पहली भिड़ंत 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगी, लेकिन इस मैच में मुंबई की टीम अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, जिन्हें स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा है, पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह भी अपनी इंजरी के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे और आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में उनकी वापसी भी नहीं होगी।

Mumbai Indians का बैटिंग ऑर्डर

मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में पारी का आगाज कप्तान रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन करेंगे। इसके बाद नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव का धमाल देखने को मिल सकता है। तिलक वर्मा नंबर चार पर अपनी बल्लेबाजी से विरोधियों को परेशान करेंगे। मिडिल ऑर्डर में रॉबिन मिंज और नमन धीर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अहम योगदान देंगे। इस मैच में मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

बुमराह की अनुपस्थिति में ट्रेंट बोल्ट मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। बोल्ट को नई गेंद से समर्थन मिलेगा दीपक चाहर से। स्पिन विभाग का जिम्मा मुजीब उर रहमान और मिचेल सैंटनर के कंधों पर होगा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा
  • रयान रिकेल्टन
  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • तिलक वर्मा
  • रॉबिन मिंज
  • नमन धीर
  • अर्जुन तेंदुलकर
  • मिचेल सैंटनर
  • मुजीब उर रहमान
  • दीपक चाहर
  • ट्रेंट बोल्ट