कोलकाता नाइट राइडर्स ने लॉन्च की नई जर्सी, फैंस को दिया बड़ा तोहफा, BCCI ने शुरू की नई पहल

IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है, जिसमें तीन बैज टीम के तीन खिताब को दर्शाते हैं। इस साल से हर सीजन में चैंपियन टीम की जर्सी पर गोल्डन बैज होगा, जिसे पहनने वाली पहली टीम केकेआर होगी। हालांकि, केकेआर ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं।

पाकिस्तान और दुबई में चल रही चैम्पियंस ट्रॉफी अब अपने अंतिम चरण में है और इसके बाद IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। IPL का ये रोमांचक सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी लांच की। टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके फैंस को नई जर्सी की झलक दिखाई।

नई जर्सी में तीन खिताब का प्रतीक

नई जर्सी में तीन बैज भी नजर आ रहे हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन आईपीएल खिताबों का प्रतीक हैं। इस जर्सी की लॉन्चिंग प्रोग्राम में टीम के प्रमुख खिलाड़ी रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे और लवनिथ सिसोदिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

IPL में गोल्डन बैज पहनने वाली पहली टीम बनेगी KKR

इस साल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके तहत हर सीजन में मौजूदा चैंपियन टीम की जर्सी के बाजू पर आईपीएल का गोल्डन बैज लगेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स इस गोल्डन बैज को पहनने वाली पहली टीम बनेगी और इसके लिए फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

कप्तान की घोषणा अभी बाकी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हालांकि अभी तक आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। पिछले साल टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दस साल बाद खिताब जीता था, लेकिन उन्हें इस साल मेगा ऑक्शन में रिटेन नहीं किया गया। वेंकटेश अय्यर को टीम में बनाए रखने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने काफी राशि खर्च की है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कप्तानी का जिम्मा उन्हें सौंपा जा सकता है। कप्तानी के अन्य दावेदारों में अजिंक्य रहाणे और रिंकू सिंह का नाम भी सामने आया है।