IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 174 रन बनाए।
इस पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के बीच 100 रनों की शानदार साझेदारी हुई। रहाणे और नरेन जब तक बल्लेबाज़ी कर रहे थे टीम का प्रोजेक्टेड स्कोर 200 के पार बताया जा रहा था। लेकिन इसके बाद RCB के गेंदबाज़ों ने मैच में शानदार वापसी करते हुए कोलकाता को 174 रन पर ही रोक दिया।

10वें और 11वें ओवर में बड़ा झटका, नरेन-रहाणे का तूफान थमा
रसिक सलाम डार ने 10वें ओवर में सुनील नरेन का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। नरेन ने 26 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। उनके आउट होते ही कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। रहाणे ने 31 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 56 रन की शानदार पारी खेली।
क्रुणाल पंड्या ने झटके 3 विकेट
11वें ओवर की तीसरी गेंद में क्रुणाल पंड्या ने अपना सबसे पहला शिकार KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के दो स्टार बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह का भी विकेट झटका।
एक के बाद एक गिरी KKR की विकेट
रिंकू सिंह के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सुयश शर्मा ने अपनी शानदार गुगली से रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
19वें ओवर में कोलकाता को सातवां झटका लगा जब यश दयाल ने अंगकृष रघुवंशी (30) की पारी समाप्त कर दी। दयाल का यह ओवर शानदार रहा, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए। इसके बादफ 20वें ओवर में जॉश हेजलवुड ने हर्षित राणा लेकर कोलकाता को आठवां झटका दिया।