Indore News : इंटर स्कूल टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 13, 2022

इंदौर (Indore News) : इंटर स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट सिका काॅलेज निपानिया के हरे-भरे मैदान पर गुरुवार को शुरू हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी और पूर्व रणजी खिलाड़ी देवाशीष निलोसे ने किया। उन्होंने कहा कि महामारी के हालात जैसे ही सामान्य होंगे, डिविजन स्तर पर इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू करने की कोशिश रहेगी।

इस अवसर पर सिका एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन पद्मिनी खजांची, मैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर, ट्रस्ट एडवाइजर पी बाबूजी उपस्थित थे। सिका एजुकेशन ट्रस्ट की चेयरपर्सन पद्मिनी खजांची ने कहा कि यह बड़ी खुशी और गर्व की बात है कि इस टूर्नामेंट में गर्ल्स टीमें भी शामिल हो रही हैं।Indore News : इंटर स्कूल टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूमैनेजिंग ट्रस्टी विजयलक्ष्मी आयंगर ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं। पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहले मैच में शासकीय स्कूल विजय नगर ने सिका स्कूल निपानिया को पराजित किया। विजयनगर स्कूल की टीम ने आठ ओवर में 72 रन बनाए। जवाब में सिका स्कूल निपानिया की टीम 62 रन ही बना सकी। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे गोविंद। दूसरे मैच में सेक्रेड हार्ट स्कूल ने सेंट विन्सेंट पलोटी को हराया।Indore News : इंटर स्कूल टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरूसेंट विन्सेंट की टीम ने 39 रन बनाए, जवाब में सेक्रेड हार्ट की टीम ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह रहे। तीसरे मैच में लिटिल एंजिल स्कूल की टीम ने सिका स्कूल-78 की टीम को हरा दिया। लिटिल एंजिल ने आठ ओवर में 44 रन बनाए, जवाब में सिका स्कूल-78 की टीम 36 रन पर आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच रहे इशांत शिंदे।इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं।