भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही ने ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह निर्णायक मुकाबला बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।
गौरतलब है कि, 2019 के बाद इतिहास ने एक बार फिर खुद को दोहराया है। भारतीय क्रिकेट टीम को 4 साल पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया था। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर गंवाकर 269 रनों का लक्ष्य दिया है। लेकिन भारतीय टीम 10 विकेट खोकर केवल 248 रन बनाकर करारी हार का सामना करना पड़ा है।
![भारतीय क्रिकेट टीम की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में अपने घर में हुई हार, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज की अपने नाम 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/l45620230322213359.jpg)
Also Read : Madhya Pradesh : तबलीगी जमात से आए 4 लोगों की नर्मदा नदी में डूबने से हुई मौत
इस निर्णायक मुकाबले में पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (30) और शुभमन गिल (37) ने 56 गेंदों में 65 रन बना पाए। वहीं केएल राहुल (32) और विराट कोहली (54) ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन बनाये। जिसके बाद भारत को जीत के लिए 129 रनों की जरूरत थी। हार्दिक पांड्या (40) और रविंद्र जडेजा (18) की जोड़ी भी जीत नहीं दिला सकी।