4 अक्टूबर को इंदौर में भिड़ेंगे इंडिया – दक्षिण अफ्रीका, जारी हुई टिकिट की दरें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 21, 2022

इंदौर(Indore) : अगले माह 4 अक्टूबर को होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी – 20 मैच के लिए MPCA ने मैच के टिकिट दर जारी कर दी है। एसोसिएशन के मुताबिक इस मैच का सबसे महंगा 5904 रु का टिकिट साउथ पेवेलियन के फर्स्ट फ्लोर का है। जबकि सबसे सस्ता 701 रु का टिकिट वेस्ट स्टैंड लोअर का है। ऑनलाइन सिस्टम से एक व्यक्ति कम से कम 4 टिकिट ले सकता है।

टिकिट बुकिंग -22 सितम्बर से ऑनलाइन टिकिट बुकिंग सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होगी।

इस प्रकार रहेगी टिकिट दरे

Read More : ग्वालियर के Para Swimmer सत्येंद्र सिंह लोहिया ने टीम के साथ पार किया 36 KM का North Channel, इंदौर महापौर भार्गव ने फोन पर थपथपाई पीठ

साउथ पेवेलियन

लोअर 4920 रु
फर्स्ट फ्लोर – 5904 रु
सेंकड फ्लोर – 5535 रु
थर्ड फ्लोर – 4305 रु

ऑनलाइन कम से कम 4 टिकिट ले सकते है

स्टैंड / गेलेरी

ईस्ट स्टैंड लोअर – 524 रु

ईस्ट स्टैंड फस्ट फ्लोर
प्रीमियम – 923 रु

ईस्ट स्टैंड फस्ट फ्लोर
रेगुलर — 861 रु

Read More : जीवन का खेल अंतिम सांस तक खेलना है

ईस्ट स्टैंड सेंकड फ्लोर – 800 रु

वेस्ट स्टैंड लोअर – 701 रु

वेस्ट स्टैंड फस्ट फ्लोर
प्रीमियम – 1107 रु

वेस्ट स्टैंड फस्ट फ्लोर
रेगुलर – 1046 रु

वेस्ट स्टैंड सेंकड फ्लोर – 959 रु