भारत ने तोडा ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड, 3 विकेट से हराकर रच दिया इतिहास

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 19, 2021

Ind vs Aus: भारतीय टीम ने ब्रिसबेन को तीन विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया। इस इतिहास के साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को गुरूर था वो अब तक 32 साल में कभी भी मुकाबला नहीं हारी है साथ भारत के खिलाफ गाबा के मैदान पर एक भी मैच नहीं गंवाया है। लेकिन इस बार उनका ये घामड़ चकना चूर हो गया है। बता दे, भारत ने चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता। इस मैच में सबसे बड़े हीरो रिषभ पंत रहे, जिन्होंने चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है।

आपको बता दे, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ब्रिसबेन का गाबा मैदान किसी किले से कम नहीं था। लेकिन क्वरंटाइन की वजह से जब खिलाड़ियों ने मना किया था तो उस समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने कहा था कि भारतीय टीम ब्रिसबेन में इसलिए नहीं खेलना चाहती है, क्योंकि कंगारू टीम का रिकॉर्ड ब्रिसबेन में शानदार है।