IND-WI: कोहली की 29वीं फिफ्टी, क्या अब खत्म करेंगे 7 साल का इंतजार?

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 14, 2023

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की अपनी कमी को पूरा करने के लिए कमर कस ली हैं। डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया। कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बेहतरीन सेंचुरी जमाई इन दोनों के बाद अब पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसका इनाम उन्हें मिला है। एक धीमी लेकिन सदी हुई पारी के साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वा अर्धशतक पूरा कर लिया है।

आपको बता दें, डोमिनिका में हो रहे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे दिन कोहली 36 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन उन्होंने इस स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और करीब 1 घंटे की बल्लेबाजी के बाद उन्होंने अपनी 50 पुरी की ।

वेस्टइंडीज ने जब गवाया मौका, कोहली ने उठाया फायदा

दिन के पहले सेशन में ही वेस्टइंडीज ने दो बार कोहली का विकेट चटकाने का मौका गंवाया। पहले तो कोहली ने खुद एक सीधा सा कैच कवर्स पर क्रेग ब्रेथवेट को दिया। लेकिन विंडीज कप्तान इसे लपक नहीं सके। उस वक्त कोहली 40 रन पर थे। फिर 45 की स्कोर पर वेस्टइंडीज फील्डर ने रन आउट का अच्छा मौका भी छोड़ दिया। तो यह कह सकते हैं कि कोहली की 50 में कहीं ना गई किस्मत ने भी बहुत साथ दिया।

कोहली ने इन दोनों मोको का शानदार फायदा उठाया और कुछ देर में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां अर्धशतक है उन्होंने 147 गेंद में यह 50 पुरी की जो उनकी तीसरी सबसे धीमी 50 है। आपको बता दें, अर्धशतक का कोहली ने सिर्फ दो चौके ही लगाए।