MP

IND vs SL : एशिया कप फाइनल में भारत को मिला आसान टारगेट, 50 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 17, 2023

IND vs SL, Asia Cup Final 2023 : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीत कर श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम को गेंदबाजी का न्यौता दिया, जो कि श्रीलंकाई टीम के लिए गलत साबित हुआ।

बता दें कि, फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम 50 रन पर अलाउड हो गई। पूरी श्रीलंका टीम जो एशिया कप में काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई फाइनल तक पहुंची थी। भारतीय टीम के सामने फाइनल मुकाबले में ही 16 ओवर भी नहीं टिक पाई। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के एक के बाद एक झटकों ने श्रीलंकाई टीम को संभालने का मौका ही नहीं दिया।

IND vs SL : एशिया कप फाइनल में भारत को मिला आसान टारगेट, 50 रन पर सिमटी श्रीलंकाई टीम

बता दें कि, श्रीलंका की टीम चार ओवर में 12 रन पर छह विकेट गगवां चुकी थी, जैसे तैसे टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचा। भारतीय टीम के सामने श्रीलंका का यह सबसे लोएस्ट स्कोर है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने वाली श्रीलंका की टीम भारतीय टीम के सामने 50 रन पर ही ऑल आउट हो जाएगी।

भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं बाद में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन देकर तीन विकेट अपने नाम की है। वहीं श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया और उन्होंने एक विकेट लिया।