IND vs SA: विराट कोहली का 49वां वनडे शतक, रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 5, 2023

IND vs SA: टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में है। भारत टीम ने 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम ने अपना आठवां मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को ईडन गार्डेंस में खेला है।

आज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है। अपने बर्थडे के उपलक्ष में किंग कोहली ने टीम और फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपने करियर का 49वांशतक जड़कर इतिहास रच दिया। विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य दिया है।

IND vs SA: विराट कोहली का 49वां वनडे शतक, रचा इतिहास,सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी

आपको बता दें, विराट कोहली ने वनडे में शतक जमाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। खास बात यह है कि विराट ने यह सेंचुरी 227 वें वनडे में जमाई। वहीं सचिन ने यह सेंचुरी 451वीं पारी में जमाई थी। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।