MP

IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज ड्रॉ करने उतरेगी टीम इंडिया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 3, 2024

IND vs SA: आज भारत और साऊथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा मैच खेला जाएगा। भारत कभी भी साऊथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है, लेकिन भारतीय टीम के पास इस सीरीज को बराबर करने का मौका है। बता दें महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने 2011 में दक्षिण अफ्रीका से 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने ये किया तो धोनी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे।

टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए जीतना जरूरी

ये टेस्ट मैच भारत के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी अहम है। भारतीय टीम के लिए इस वक्त टेस्ट चैम्पियनशिप की पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर चल रहा है। इंडिया की टीम ने 3 टेस्ट में एक जीता है, एक में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है। यदि यहां भारत को हार मिलती है तो उसकी स्थिति और ज्यादा खराब हो जाएगी। इसके अलावा केपटाउन में भारत का रिकॉर्ड भी पहले से अच्छा नहीं है। बता दें 6 मैचों में उसे चार में हार मिली है और 2 ड्रॉ रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

IND vs SA: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, सीरीज ड्रॉ करने उतरेगी टीम इंडिया

साऊथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डि जोर्जी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, कायेल वेरेयेन, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एंगिडी।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/आवेश खान।