IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 12, 2024

IND vs ENG : भारतीय टीम फिलहाल अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की T20 सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 14 और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को होना है। इस बीच शुक्रवार देर रात इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

बता दें कि, पहले दो टेस्ट मैच के लिए फिलहाल 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय टीम के साथ में जुड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए जो टीम का ऐलान हुआ है। इसमें युवा खिलाड़ी इशान किशन को मौका नहीं दिया गया है।

लेकिन टीम सिलेक्टर्स ने उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर ध्रुव जुरैल को मौका दिया है। गौरतलब है कि, अफगानिस्तान भारत दौरे पर है। इसके बाद इंग्लैंड भारत दौरे पर रहेगी दोनों टीमों के बीच में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं जिसका शेड्यूल जारी हो चुका है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी, जो 11 मार्च तक चलेगी।

हालांकि, बीसीसीआई ने पहले और दूसरे टेस्ट के लिए ही स्क्वॉड का ऐलान किया है। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में होगा।

 

पहले-दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

25-29 जनवरीः पहला टेस्ट, हैदराबाद

2-6 फरवरीः दूसरा टेस्ट, विशाखापट्टनम

15-19 फरवरीः तीसरा टेस्ट, राजकोट

23-27 फरवरी- चौथा टेस्ट, रांची

7-11 मार्च- पांचवां टेस्ट, धर्मशाला