IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में इंदौर के रजत पाटीदार को मिली जगह, जहीर खान ने दी टेस्ट कैप

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 2, 2024

Ind vs Eng Test Series: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम विशाखापट्टनम के वाईजैग स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मध्यप्रदेश के इंदौर के रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। महज 30 साल के रजत को पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो किसी कारणवश पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। बता दें विराट कोहली टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही शुरू के दो टेस्ट मैच से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

आज से दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर इंडिया टीम ने जमकर तैयारी कर रही है। बात दें इस मैच से पहले टीम को 2 बड़े झटके लग चुके है। क्रिकेटर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो गए हैं। आज दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है भारतीय टीम में इंदौर के रजत पाटीदार की जगह मिल गई है। जहीर खान ने उनको टेस्ट कैप प्रदान की। इसके अलावा सरफराज खान भी अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

 

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच में इंदौर के रजत पाटीदार को मिली जगह, जहीर खान ने दी टेस्ट कैप