MP

IND vs BAN: शुभमन गिल ने जड़ा जोरदार शतक, टीम इंडिया के बुरे हाल में अकेले ही संभाला

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: September 15, 2023

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप की सुपर फॉर राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। सुपर 4 में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पहले एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

भारत और बांग्लादेश के मैच में टीम इंडिया के लिए इस वक्त बल्लेबाज शुभमन गिल संकट मोचन बने हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में जब संकट में टीम इंडिया फंसी तो उसे बचाने के लिए शुभमन अकेले डट गए और एक यादगार शतक जमा दिया।

IND vs BAN: शुभमन गिल ने जड़ा जोरदार शतक, टीम इंडिया के बुरे हाल में अकेले ही संभाला

शुभमन ने कोलंबो की आर प्रेमदास स्टेडियम में 117 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आपकों बता दें, गिल के इस शतक को खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि करियर में पहली बार उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाया है।