Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट मैच में यह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 6, 2021

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज विवादों के चलते बेहद ही रोमांचक हो चुकी है। पहले टेस्ट को जितने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सातवें आसमान पर था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार से बौखलाने के बाद उसने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है।

अब दोनों टीमों के बीच गुरुवार 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है। मैच शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।

उमेश यादव चोट की वजह से बाहर है और उनके स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में भारत के स्टार खिलाडी रोहित शर्मा भी टीम के साथ जुड़ चुके है। रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।