सेमीफाइनल की उल्टी गिनती शुरू, जानें क्या होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 3, 2025
IND vs AUS

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल का मुकाबला 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि हारने का मतलब होगा टूर्नामेंट से बाहर हो जाना। ऐसे महत्वपूर्ण मैच में दोनों टीमों के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन होना बेहद जरूरी है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का निर्णय शायद इस मैच में टीम में कोई बदलाव न करने का होगा। खासकर उस टीम के बाद, जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया ।

4 स्पिनर और 1 पेसर का कॉम्बिनेशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 4 स्पिनर और 1 पेसर का कॉम्बिनेशन अपनाया था और नतीजा सबके सामने था। भारतीय टीम ने 249 रन का लक्ष्य डिफेंड करते हुए न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। इस मैच में 10 में से 9 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने चटकाए थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस कॉम्बिनेशन के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम में बदलाव की संभावना कम ही है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

अगर रोहित शर्मा इस कॉम्बिनेशन को बनाए रखते हैं, तो टीम इंडिया में कोई बदलाव नजर नहीं आता। इस स्थिति में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बेंच पर रह सकते हैं। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार हो सकती है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चकवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव पहले से तय है, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है। कूपर कोनोली बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जो मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर वही भूमिका निभा सकते हैं। इस बदलाव के साथ, ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार हो सकती है: ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन एलिस, एडम जंपा और स्पेन्सर जॉन्सन।