IND vs AUS: चौथे टी20 में भारत की टीम में हुए बड़े बदलाव, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 30, 2023

Ind vs Aus T20: भारत ऑस्ट्रेलिया की T20 सीरीज का तीसरा मैच हारने के बाद अब भारतीय टीम शुक्रवार 1 दिसंबर को अपने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए मैदान में उतरेगी। चौथा टी 20 रायपुर में खेला जाएगा। वही ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में नहीं खेल रहे है उनकी गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए युवा गेंदबाज अपने बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। तीसरे मैच में भारत के दूसरे दर्जे के गेंदबाज आखिरी दो ओवरों में 43 रन बनाने से भी ऑस्ट्रेलिया को रोक नहीं पाए थे। ऐसे में आस्ट्रेलिया ने 223 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके इस मैच को जीता था। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 4 ओवरों में 68 और आखिरी ओवर में 21 रन दे दिए थे।

दीपक चाहर की हो सकती है वापसी

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। वहीं एक मैच के ब्रेक के बाद डैथ ओवरों के विशेषज्ञ मुकेश कुमार भी टीम में वापस लौटे हैं।

श्रेयस अय्यर भी टीम ने शामिल

भारत की बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर की वापसी के बेहद मायने हैं कि क्योंकि तिलक वर्मा को बाहर रहना पड़ सकता है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिनिशर रिंकू सिंह का चयन तो तय है। भारतीय टीम मैक्सवेल की कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी जिन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को तीसरा मैच जिताया था। मैक्सवेल ने 48 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली थी।

ये है दोनों टीमों के खिलाड़ी

India : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Australia : मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट।