IND vs AUS 2nd T20: आज तिरुवनंतपुरम में दूसरा मुकाबला, सीरीज पर कब्जा करने पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी टीम इंडिया

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 26, 2023

IND vs AUS 2nd T20: आज तिरुवनंतपुरम में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 खेला जाएगा। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला में विशाखापट्टनम में खेला जा चुका है। जिसमें भारत में जीत हासिल कर ली थी। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज में भारत लीड बनाए हुए हैं।

आज तिरुवनंतपुरम में दूसरा मैच खेला जाना है। इस मैच को जीत कर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना चाहता हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच हारने के बाद इस मैच को जीतने में अपनी जी जान लगाने वाली है।ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें तिरुवनंतपुरम के मैदान पर आज तक केवल 3 टी20 ही हुए हैं। इन 3 मैचों में से 2 मैच में गेंदबाजी के मुकाबले जीत हासिल हुई है।

दोनों टीमों का स्क्वाड इस प्रकार है-

India – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और मुकेश कुमार।

Australia – मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा।