MP

IND vs AFG : भारत की धमाकेदार शुरुआत, 30 गेंद पर जड़ा रोहित शर्मा ने अर्धशतक

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 11, 2023

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है, जहां अफगानिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने काफी बेहतरीन शुरुआत दी है रोहित शर्मा एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में जमकर धोया और 30 गेंद पर ही अपना अर्धशतक जमा दिया।

IND vs AFG : भारत की धमाकेदार शुरुआत, 30 गेंद पर जड़ा रोहित शर्मा ने अर्धशतक

इसी के साथ उन्होंने छक्कों का रिकॉर्ड भी बना लिया हैं। इशान किशन भी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आए और उन्होंने शादी हुई शुरुआत रोहित शर्मा के साथ की टीम का स्कोर 10 ओवर में ही 90 रन के ऊपर चला गया है। रोहित शर्मा तेजी से अपने स्कोर को आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान का एक भी गेंदबाज दोनों बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहा है।