IPL पंत vs धोनी, माही भाई के पैंतरे उन्हीं पर इस्तेमाल करूँगा

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 7, 2021

दिल्ली : आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत का मुकाबला धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स से होना है और ऋषभ पंत अपनी पहली कप्तानी पारी की शुरुआत करने को बेकरार है, पंत ने कहा की उन्होंने धोनी से सिकिहा वह उन्ही पर इस्तेमाल करेंगे आईपीएल में शनिवार को पंत और धोनी की टीम का मुकाबला होना है

दिल्ली कैपिटल्स की और से मिडिया रिपोर्ट्स में कहा ”कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई (धोनी) के खिलाफ होगा. यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं.”

IPL पंत vs धोनी, माही भाई के पैंतरे उन्हीं पर इस्तेमाल करूँगा

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा की , ”मैं अपने अनुभवी और महेंद्र सिंह धोनी से मिली सीख को लागू करूंगा और सुपरकिंग्स के खिलाफ कुछ अलग करने का प्रयास करूंगा.” अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उतार चढ़ाव का सामना करने वाले पंत पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.