हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HPA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक पत्र लिखकर वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव करने की गुजारिश की है। उनकी योजना है कि 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड मैच और 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका मैच को स्थगित किया जाए।
सुरक्षा के मामले में पहले भी 10 अक्टूबर को होने वाले नौ मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया था। इससे हैदराबाद में लगभग सीधे दो मैच एक साथ खेले जाएंगे। इससे पहले आपको जानकारी दे दें की अहमदाबाद में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी एक बार और वर्ल्डकप शेड्यूल में बदलाव हो चुके है। जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को एक दिन पहले करवाने का फैसला लिया गया है।
![हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव को लेकर BCCI को लिखी चिट्टी, कहा- लगातार दो इंटरनेशनल मैच कराना मुश्किल 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/08/ghamasan-00390799.jpg)
HCA का मानना है कि सुरक्षा इंतजामों को मद्देनजर रखते हुए तारीखों में बदलाव करने की आवश्यकता है। उनके अनुसार, खिलाड़ियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
हैदराबाद में तीन मैचों का आयोजन होने वाला है, जिनमें पहला मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच 6 अक्टूबर को होना है। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा और तीसरा मैच 10 अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित किया जाने की योजना थी, लेकिन इसे 15 अक्टूबर को होने के रूप में बदल दिया गया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले 27 जून को वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया था, लेकिन सुरक्षा कारणों से 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच 11 नवंबर को होगा जबकि पहले यह 12 नवंबर को खेला जाना था।