MP

Happy Birthday Ravindra Jadeja: आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे रवींद्र जडेजा, जानें कैसे बने ‘सर’ जडेजा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 6, 2023

Happy Birthday Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का आज जन्मदिन है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए हैं। वह दुनिया के सबसे अच्छे फील्डर्स में से एक हैं। जडेजा तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र के नवगाम खेड में हुआ था। बट दें उन्होंने साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से काफी अच्छा जलवा दिखाया है।

आज हर कोई रविंद्र जडेजा को सर रविंद्र जडेजा के नाम से जानता है। लेकिन क्या आप जानते है कि उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है। लेकिन इस खिलाड़ी ने छोटी सी उम्र में ही अपने घर की जिम्मेदारियों को उठाना शुरू कर दिया था। बचपन में ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। क्रिकेट खेलने के लिए अनुकूल हालात सही नहीं थे। लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी लगन और मेहनत से वो आज इस मुकाम पर पहुंच गए है, कि हर कोने कोने में उनकी बाते होती है और क्रिकेट की जिंदगी में अपना नाम बनाया है।

Happy Birthday Ravindra Jadeja: आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे रवींद्र जडेजा, जानें कैसे बने 'सर' जडेजा

इसके अलावा अगर जडेजा की निजी जिंदगी की बात की जाए तो उन्होंने 2016 में रिवाबा से शादी की थी। उनकी पत्नी रिवाबा गुजरात जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक भी हैं। रविंद्र जडेजा की एक बेटी भी है। वहीं अगर जडेजा की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 115 करोड़ रुपए है जबकि सालाना आय करीब 16 करोड़ रुपए है।

जडेजा ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से बनाया नाम

सर रविंद्र जडेजा दिन दिन रात मेनहत कर रहे थे और अपने सपने को साकार करने में पूरी मेहनत कर रहे थे। उन्होंने ने अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से 2006 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वह 2008 में भी अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने। इस वर्ल्ड कप में वो उपकप्तान बने थे। उन्होंने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया और 2009 में वह भारतीय टीम के लिए चुने गए।