MP

माही के साथ फैन ने एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो रहा वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 1, 2023

Dhoni Viral Video : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आज भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में अपने शानदार खेल और चतुराई भरी कप्तानी से करोड़ों दिलों पर राज किया है।

यही कारण है कि इंटरनेशनल क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद भी उनकी लोकप्रियता काफी देखने को मिलती है। धोनी की एक झलक पाने के लिए फ्रेंड्स बेताब नजर आते हैं। हाल ही में माही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बार फिर उन्होंने अपने बालों को अपनी डेब्यू मैच की तरह बड़ा किया है।


जिसमें वह काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं वीडियो में यहां भी देखा जा सकता है कि धोनी को एयरपोर्ट पर देखकर एक फैन इतना ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है कि वह जोर से आई लव यू माही तक कह देता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। माही फैन के इस तरह प्यार लुटाने पर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया देते हैं।