फाइनल मुकाबले में कैसी रहेगी दुबई की पिच? किसका देगी साथ? भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास है टॉप क्लास स्पिनर्स

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 6, 2025

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने भी अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच एक बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था। अब न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम को हराकर वापसी करने की कोशिश करेगी, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और एक और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की ओर बढ़ रही है।

दुबई की पिच को लेकर चर्चाएं हो रही

दोनों के बीच फाइनल मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दुबई में खेले गए चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। चारों ही मैचों में लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसके बाद दुबई की पिच को लेकर चर्चाएं हो रही हैं कि फाइनल मुकाबले में दुबई की पिच कैसा प्रदर्शन करेगी। क्या यह बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी या फिर गेंदबाजों के अनुकूल? बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अब तक के मुकाबलों में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। बल्लेबाज इस मैदान पर ज्यादा स्कोर नहीं बना सके हैं। ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि फाइनल मुकाबले में पिच कैसी रहती है और कैसा बर्ताव करती है।

किसका साथ देगी दुबई की पिच?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल मुकाबले में एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों के लिए विकेट शानदार हो सकती है। दरअसल, दुबई में खेले गए चार मैचों में स्पिन गेंदबाजों ने 30 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबला भी स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहद शानदार हो सकता है। भारतीय टीम के पास चार मुख्य स्पिनर हैं, जबकि न्यूजीलैंड के पास भी तीन टॉप क्लास स्पिन गेंदबाज हैं। ऐसे में फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

दुबई की फाइनल पिच की बात करें तो यह मैच लो-स्कोरिंग हो सकता है और गेंदबाजों के पक्ष में जा सकता है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकती है।